Bijapur Nrwd: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में 48 वर्षीय एक ग्रामीण की हत्या कर दी। बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है। जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्लुर निवासी ग्रामीण सुक्कू हपका पुत्र छन्नू हपका को नक्सलियों ने कथित जनअदालत में मुखबिरी के शक में फांसी पर लटका कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने शव के पास पर्चा भी फेंका है। इस पर्चे पर हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ली है। नक्सली हत्या की जानकारी मिलने पर मिरतुर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गयी है।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में बीजापुर के ग्रामीण की हत्या की
Share this:
Share this: