Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राजकमल धनसार में नेताजी की जयंती मनी

राजकमल धनसार में नेताजी की जयंती मनी

Share this:

नेताजी युवाओं के प्रेरणा स्रोत : सुमंत कुमार मिश्र

Dhanbad news : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में आज नेताजी की जयंती मनायी गयी, जिसमें लगभग 4000 बच्चों ने भाग लिया। मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं नेताजी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। यह जयंती विद्यालय में चल रहे चार वंदना स्थलों में मनायी गयी।  इस अवसर पर बच्चों ने नेताजी की जीवनी एवं उनसे प्रेरणा लेने वाली ओजस्वी उद्गार व्यक्त किये।

विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्र ने कहा कि आज की युवाओं को चाहिए कि वे नेताजी को अपना प्रेरणा स्रोत मानें। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। ‘दिल्ली चलो, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ ऐसे ओजस्वी नारे लगा कर उन्होंने भारतीयों को आजादी प्राप्त करने का एक नया रास्ता दिखाया। उन्होंने ही आजाद हिन्द फौज की स्थापना की।

उप प्राचार्य मनोज कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस बड़े ही दूरदर्शी थे। उनका लक्ष्य हर हाल में भारत माता को आजादी दिलाना था। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्र, उपप्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी प्रतिमा चौबे, कमल नयन, पार्थ सारथी सरकार, सुमोना दीक्षित एवं छंदा बनर्जी ने प्रमुखता से भाग लिया।

Share this: