New Delhi news : सोशल मीडिया का यूज जब से बढ़ा है, तब से अब तक उसके सकारात्मक से ज्यादा नकारात्मक पहलू प्रभाव डालने शुरू कर दिए हैं। इससे सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों को हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने नई पहल की है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने अब 16 साल तक के बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने का निर्णय किया है। सवाल यह उठता है कि क्या ऐसा भारत में भी संभव है।
टेक कंपनियां को उठानी पड़ेगी जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मीडिया से कहा है कि टेक कंपनी अब बच्चों की सिक्योरिटी को लेकर आवश्यक कदम उठाने में नाकाम दिख रही है, इसलिए अब सरकार बड़ा कदम उठाने वाली है। उन्होंने कहा कि यह बड़ा फैसला हमने पेरेंट्स के लिए लिया है, क्योंकि वास्तव में सोशल मीडिया बच्चों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सोशल मीडिया और टेक कंपनियों की जिम्मेदारी होगी और उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि यूजर्स की उम्र के हिसाब से उन्हें कंटेंट दिखाया जाएं।
नकारात्मक कंटेंट पर लगेगी रोक
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यह पेरेंट्स की जिम्मेदारी नहीं है, क्योंकि सोशल मीडिया पर आज के समय में नकारात्मक चीज देखने को मिलती है, जो कि बच्चे ऑब्जर्व करते हैं और उनके दिमाग में गलत बातें आती हैं। अब नकारात्मक कंटेंट्स पर रोक लगाई जाएगी।