Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आपके काम की खबर : राशन कार्ड लाभार्थियों को केवाईसी के लिए बढ़ा तीन माह का समय

आपके काम की खबर : राशन कार्ड लाभार्थियों को केवाईसी के लिए बढ़ा तीन माह का समय

Share this:

Lucknow News : यूपी में राशन कार्ड लाभार्थियों को लेकर बड़ा अपडेट है। फ्री में अनाज लेने के लिए लाभार्थियों को जल्द से जल्द ईकेवीआईसी कराना होगा। इसके लिए सरकार ने तीन महीने का समय और बढ़ा दिया है। पहले ये काम 31 दिसंबर तक करना था। खीरी डीएसओ ने बताया कि राशन कार्ड धारक कार्ड में दर्ज सभी यूनिटों की ई-केवाईसी अपनी कोटे की दुकान पर जाकर करा लें। बतादें कि राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिटों की ई-केवाईसी पिछले कई महीनों से चल रही है। इसके बाद भी जिले के करीब 33 फीसदी राशन कार्ड धारक ऐसे हैं जिन्होंने ईकेवाईसी नहीं कराई है।

ई-केवाईसी कराने का निर्देश

राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों (यूनिट) की ई-केवाईसी कराने का निर्देश शासन ने दिया। जिले में पिछले कई महीने से ई-केवाईसी की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद भी अब तक 67 फीसदी काम पूरा हो सका है। राशन कार्ड में दर्ज करीब 33 प्रतिशत यूनिटों की ई-केवाईसी अब तक नहीं कराई गई है। खीरी के जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों की ईकेवाईसी की जा रही है। कोटे की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले 31 दिसम्बर तक ईकेवाईसी कराने का समय दिया गया था, जिसे अब तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। इसके बाद कार्ड में दर्ज जितनी यूनिट की ई-केवाईसी नहीं होगी, उनका राशन मिलना बंद हो जाएगा। इसलिए समय से सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करा लें। बताते चलें कि राशन कार्ड में अगर कोई फर्जी यूनिट जुड़ी है, तो ईकेवाईसी के माध्यम से उसको ट्रेस कर हटा दिया जाएगा।

अन्त्योदय से जुड़े परिवारों का भी होगा ईकेवाईसी

सुल्तानपुर जिले में अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्ड के मुखिया व उसमें जुड़े सभी सदस्यों को ईकेवाईसी कराने का आदेश शासन ने दिया है। राशन कार्ड में जुड़े लगभग साढ़े 18 लाख सदस्यों को उचित दर विक्रेताओं की दुकानों से ई-केवाईसी कराने का कार्य संचालित है, लेकिन सर्वर सही तरीके से काम नहीं करने के कारण अभी तक 70 फीसदी सदस्यों (यूनिट) की ईकेकेवाईसी हो पाई है। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार ने बताया कि ईकेवाईसी के लिए तिथि बढ़ाकर मार्च 2025 कर दी गई है। कार्डधारक अपना व अपने परिवार का आधार लेकर उचित दर विक्रेता की दुकान पर जाकर ईकेवाईसी करा लें।

Share this: