New Delhi news, UP news : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ मामले में बड़े पैमाने पर छापेमारी की। यह कार्रवाई पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के नौ स्थानों पर की गई। छापेमारी दविंदर बंबीहा सिंडिकेट से जुड़े सहयोगियों के ठिकानों पर की गई। एजेंसी की टीमों ने हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम, पंजाब के जालंधर और उत्तर प्रदेश के मथुरा जिलों में संदिग्धों के ठिकानों पर कार्रवाई की।
एनआईए ने छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। इनमें मोबाइल और डिजिटल डिवाइस, बैंकिंग लेन-देन से जुड़े दस्तावेज और संपत्ति संबंधी कागजात शामिल हैं। एनआईए का यह अभियान उन आतंकवादी संगठनों और अपराधी सिंडिकेट्स पर केंद्रित है, जो भारत में हथियार, गोला-बारूद, नशीले पदार्थ और विस्फोटक सामग्री की तस्करी में लिप्त हैं। इन संगठनों द्वारा भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फंड जुटाने के प्रयासों का भी खुलासा हुआ है।
यह कार्रवाई मंत्रालय के निर्देश पर की गई है। एनआईए की जांच से यह पता चला है कि यह सिंडिकेट बड़े पैमाने पर भारत में आतंकवादी हमले की साजिश रचने और इसके लिए संसाधन जुटाने में शामिल है। एनआईए ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। जल्द ही और जानकारी सामने आने की उम्मीद है। यह छापेमारी भारत में आतंकी नेटवर्क पर शिकंजा कसने के एनआईए के निरंतर प्रयास का हिस्सा है।
इसके अलावा, दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद शातिर अपराधी नीरज बवाना गिरोह के सदस्य दिनेश उर्फ टापा के जींद जिले में स्थित आवास पर भी एनआईए की टीम ने बुधवार सुबह छापेमारी की। एनआईए की टीम दिनेश की मां का फोन, मकान की रजिस्ट्री, बैंक खातों की प्रति अपने साथ लेकर गई है।