Dhanbad News : धनबाद के निरसा क्षेत्र में पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निरसा पुलिस ने जीटी रोड पर छापेमारी कर एक कंटेनर से 40 गौवंश बरामद किए। पुलिस ने मौके से कंटेनर को जब्त कर लिया और बरामद गौवंशों को गंगा गौशाला कतरास भेज दिया।
बताया जा रहा है कि झारखंड, बिहार और बंगाल के बीच धनबाद का निरसा क्षेत्र जीटी रोड के कारण पशु तस्करी का मुख्य केंद्र बनता जा रहा है। निरसा का यह मार्ग तस्करों के लिए आसान और सुरक्षित रास्ता माना जाता है, जिसके जरिए अवैध रूप से पशुओं की तस्करी की जा रही है।
पुलिस की तत्परता से कार्रवाईपुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि निरसा जीटी रोड पर एक कंटेनर में पशु तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर निरसा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और कंटेनर को पकड़ा। कंटेनर की तलाशी में कुल 40 गौवंश बरामद किए गए।
निरसा पुलिस ने पशुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सभी 40 गौवंशों को गंगा गौशाला, कतरास में सुरक्षित भिजवा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और तस्करी में शामिल आरोपियों की पहचान के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
इस घटना ने एक बार फिर से धनबाद जिले, विशेषकर निरसा क्षेत्र को पशु तस्करी का सेंटर पॉइंट बनने की आशंका को उजागर कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जीटी रोड पर लगातार गश्त और जांच अभियान तेज किया जाएगा ताकि पशु तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन पशुओं को कहां से लाया गया था और इन्हें कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही तस्करों के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।