Nagpur news : महाराष्ट्र के नेता रामदास अठावले अनोखे किस्म के नेता हैं। उनकी बातों से और लोग हंसते हैं लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ ऐसा कह दिया कि उन पर सब लोग हंसने लगे। गडकरी ने अठावले को कई सरकारों में अपने कैबिनेट स्थान पर बने रहने की क्षमता को लेकर मजाक किया। कहा कि हमें चौथी बार सरकार बनाने की गारंटी नहीं है। लेकिन, अगर कोई सरकार आई तो रामदास अठावले का दोबारा मंत्री बनना तय है। उन्होंने कहा कि सरकार में चाहे कोई भी हो रामदास अठावले का मंत्री पद पक्का है।
तीन बार उठावले रह चुके मंत्री
बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता अठावले तीन बार मंत्री रह चुके हैं और उन्होंने भाजपा के सत्ता में लौटने पर अपना सिलसिला जारी रखने का भरोसा जताया है। अठावले ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति सरकार में सहयोगी उनकी पार्टी आरपीआई (ए) को आगामी विधानसभा चुनाव में कम से कम 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए। अठावले की पार्टी महायुति गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी शामिल है।