New Delhi news : विधानसभा चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम हैकिंग और शाम पांच बजे के बाद अचानक वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी को लेकर उठे आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने भी माना है कि ईवीएम हैक नहीं की जा सकती। ईवीएम में कोई भी वायरस नहीं आ सकता। ऐसे में शक का इलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम बहुत जल्द ही 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बनने जा रहे हैं, मतदाताओं की कुल संख्या 99 करोड़ को पार कर चुकी है। 2024 के चुनाव के दौरान कई तरह की बातें सामने आईं। ऐसे आरोप लगाए गए कि ईवीएम से चुनाव नहीं कराया जाना चाहिए, क्योंकि मशीन को हैक किया जा सकता है। पोस्टल बैलेट से चुनाव की वकालत की गई।