Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सरकार में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं : योगी आदित्यनाथ

सरकार में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं : योगी आदित्यनाथ

Share this:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजमहल एवं देवघर में चुनावी सभा को सम्बोधित

Sahibganj news/ Deoghar (Jharkhand) news : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राकृतिक रूप से धनी झारखंड भौतिक रूप से पिछड़ रह गया। क्योंकि, यहां की जेएमएम-कांग्रेस सरकार ने इसे विकास से वंचित रखा।
योगी सोमवार को राजमहल एवं देवघर विधानसभा चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। राजमहल के प्रत्याशी अनन्त ओझा के पक्ष में प्रचार के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि झारखंड के राजमहल, पाकुड़ जैसे कई इलाकों में जेएमएम और कांग्रेस के जरिये बांग्लादेशी घुसपैठियों का गढ़ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, भाजपा की डबल इंजन की सरकार में किसी घुसपैठिये के लिए कोई जगह नहीं। मैं आपसे एक ही बात कहने आया हूं कि जैसे यूपी में डबल इंजन की सरकार में कोई घुसपैठिया नहीं है, न कोई गोहत्या कर सकता है, न कोई बेटी की इज्जत पर हाथ डाल सकता है। इसी तरह झारखंड में भी हो सकता है और यह काम केवल भाजपा ही कर सकती है ; ना कि कांग्रेस और जेएमएम की सरकार।

दो तिहाई बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार

योगी ने ने कहा कि झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवम्बर को हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान 20 नवम्बर को होनेवाला है। इसके परिणाम 23 नवम्बर को आनेवाले हैं। अबतक के रुझान बताते हैं कि इस बार भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन दो तिहाई से अधिक सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है। इसके बाद सबसे पहले एनडीए की सरकार 21 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्का घर देने का काम करेगी। साथ ही, गोगो दीदी योजना के अंतर्गत माताओं और बहनों को प्रति माह 2100 रुपये और ग्रेजुएशन-पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके नौजवानों को सरकार हर माह 2000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता देगी। युवा वर्ग को झारखंड के अन्दर ही डेढ़ लाख सरकारी नौकरी देने का कार्य किया जायेगा। झारखंड में गोहत्या बंद होगी और बेटियों को सुरक्षा मिलेगी।

डबल इंजन सरकार में विकास, समृद्धि और सुशासन है

योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार में विकास, समृद्धि और सुशासन है। वहां कोई समस्या और अराजकता नहीं है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या एयरपोर्ट का नामकरण और माता शबरी के नाम पर अयोध्या के भोजनालय का नामकरण किया जाना डबल इंजन की सरकार के कारण ही हुआ। देश तब गुलाम हुआ था जब हिन्दू बंटा था। इसलिए एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे। इसी संकल्प के साथ हमें काम करना है। साथ ही, कहा कि जाति के नाम पर बांटनेवाले नेता समाज के दुश्मन हैं। इसलिए विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए राजमहल सीट से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनायें।

झामुमो-कांग्रेस-राजद ने माफिया को पनपाया, लव जिहाद को बढ़ाया

वहीँ देवघर में कहा कि यहां का कंकर-कंकर शंकर है। चुनावी सभा के बहाने बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पहले चरण का रुझान में दो तिहाई सीट मिल रही है और यहां सरकार भी बनेगी। मोदी के कारण अगले तीन वर्ष में भारत विश्व की तीसरी बड़ी शक्ति बनेगा।
योगी सोमवार को देवघर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में कमलकांत नरौने स्टेडियम में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। जहां भाजपा की सरकार नहीं है, वहां जनता का पैसा आलमगीर आलम जैसे नेताओं के घर जा रहा है। झामुमो, कांग्रेस, राजद ने राज्य में माफिया को पनपाया है और लव जिहाद को बढ़ावा दिया है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार जहां भी है, वहा लव और लैंड जिहाद नहीं हो सकता है। यदि कोई करता है, तो उसे जहन्नुम का रास्ता दिखाते हैं।
मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यह चुनाव बड़ा ही महत्त्वपूर्ण चुनाव है। पिछले 16 साल में हमलोगों को वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देवघर में सबसे अधिक विकास हुआ। यदि घर में एकजुट रहेंगे, तो बाहरी घुसपैठ को रोकेंगे। इस दौरान नारायण दास ने कहा कि यह चुनाव जनता के सम्मान का चुनाव है। दो बार देवघर के लोगों ने मुझे विधानसभा भेजा है। इस बार तीसरी बार पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है। पांच साल के हेमन्त सोरेन के कार्यकाल ने झारखंड नहीं बदला है। यहां कुछ बदला है तो घुसपैठ, बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी बढ़ी है। देवघर में एम्स आया, एयरपोर्ट बना। जब भी डबल इंजन की सरकार बनी, राज्य का भाजपा ने विकास किया।

Share this: