Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राज्य में आज जारी होगी दूसरे चरण के विस चुनाव की अधिसूचना

राज्य में आज जारी होगी दूसरे चरण के विस चुनाव की अधिसूचना

Share this:

Ranchi News : राज्य विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी। इसके साथ झारखंड की बाकी बची 38 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू हो जायेंगे। इन 38 सीटों में 03 अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं, तो 08 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए।
दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन का दौर शुरू हो जायेगी। उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 01 नवम्बर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवम्बर को होगी। 23 नवम्बर को झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर मतगणना करायी जायेगी। झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया 25 नवम्बर को पूरी हो जायेगी।

केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने 15 अक्टूबर को विधानसभा आम निर्वाचन झारखंड 2024 के कार्यक्रम की घोषणा की थी। साथ ही, पूरे झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी थी। पहले चरण की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की गयी थी। 25 अक्टूबर तक पहले चरण के लिए नामांकन होंगे।
झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं। लम्बे समय तक नक्सलवाद से त्रस्त इस राज्य में पहली बार सिर्फ 02 चरणों में वोटिंग हो रही है। इसके पहले चार या पांच चरणों में विधानसभा के चुनाव कराये जाते रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड की 14 सीटों पर 04 चरणों में मतदान हुए थे।

इन सीटों के लिए आज जारी होगी अधिसूचना

राजमहल
बोरियो (एसटी)
बरहेट (एसटी)
लिट्टीपाड़ा (एसटी)
पाकुड़
महेशपुर (एसटी)
शिकारीपाड़ा (एसटी)
नाला
जामताड़ा
दुमका (एसटी)
जामा (एसटी)
जरमुंडी
मधुपुर
सारठ
देवघर (एससी)
पोड़ैयाहाट
गोड्डा
महगामा
रामगढ़
मांडू
धनवार
बगोदर
जमुआ (एससी)
गांडेय
गिरिडीह
डुमरी
गोमिया
बेरमो
बोकारो
चंदनकियारी (एससी)
सिन्दरी
निरसा
धनबाद
झरिया
टुंडी
बाघमारा
सिल्ली
खिजरी (एसटी)।

Share this: