Jagannath Puri news : पुरी के विश्वप्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में भक्तों को निश्शुल्क महाप्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा। कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन के अनुसार सभी भक्तों को मंदिर में निश्शुल्क `कुदुआ महाप्रसाद शीघ्र ही देने की व्यवस्था शुरू होगी। बहरहाल, पुरी जगन्नाथ मंदिर में औसतन एक भक्त 100 से 150 रुपये में यह प्रसाद खरीदता है। हर दिन यहां लगभग 30 से 35 हजार लोग महाप्रसाद का सेवन करते हैं।
सालाना 14 से 15 करोड़ रुपये होंगे खर्च
कानून मंत्री ने कहा कि जगन्नाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त में महाप्रसाद उपलब्ध कराने के लिए सालाना 14-15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार ने सक्षम भक्तों से अपील की है कि वह इस खर्च को वहन करने में योगदान दें। कार्तिक महीने के तुरंत बाद इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। यह भी कहा कि मंदिर में सुविधाजनकर और अनुशासित दर्शन के लिए और भी उत्तम व्यवस्था की जा रही है।
दो-चार दिनों में आएगी रत्न भंडार की सर्वेक्षण रिपोर्ट
मंत्री ने कहा कि मंदिर के रत्न भंडार की जीपीआर सर्वेक्षण रिपोर्ट दो से चार दिनों में आ जाएगी। इसके बाद सरकार अगला फैसला लेगी। अगर फर्श के नीचे या दीवार के अंदर कुछ कीमती रत्नों या सोने, मणि, माणिक्य के अस्तित्व के बारे में पता चलता है तो सरकार तय करेगी कि इस संबंध में क्या करना है। एएसआइ की टीम तैयार है। रिपोर्ट आने के बाद वे मरम्मत का काम शुरू करेंगे।