होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पीएम मोदी को जन्मदिन पर देश ही, दुनिया के नेताओं ने दी बधाई, इटली से…

IMG 20240918 145803

Share this:

New Delhi news : इस साल जून के महीने में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के नेतृत्व की बागडोर संभालकर पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्रीरहने का रिकॉर्ड बनाया है। 17 सितंबर को वह 74 साल के हो चुके और इस अवसर पर भारत ही नहीं, दुनिया के बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आजाद भारत में जन्म लिया था। वर्ष 1950 में 17 सितंबर को उनका जन्म हुआ। 

इस बार 9 जून को तीसरी बार ली शपथ

इस साल नौ जून को उन्होंने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिये प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 26 मई 2014 को मोदी को देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार शपथ दिलाई। पांच बरस बाद 2019 में भाजपा ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर चुनाव जीता और उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की थी। 

इटली की प्रधानमंत्री का स्पेशल मैसेज 

दुनिया के नजरों से देखे तो पीएम मोदी को रूस, ऑस्ट्रेलिया और इटली की तरफ से भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारत के पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए मैसेज में उन्होंने इटली और भारत के बीच मजबूत और बड़ते संबंधों के साथ वैश्विक चुनौतियों का मिलकर सामना करने की प्रतिबद्धता भी दिखाई। मेलोनी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मुझे यकीन है कि हम इटली और भारत के बीच अपनी दोस्ती और सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे। 

पीएम मोदी रूस के सच्चे दोस्त 

रूस और ऑस्ट्रेलिया ने पीएम मोदी को हिंदी में बधाई दी है। भारत में तैनात रूसी राजदूत ने कहा है कि पीएम मोदी रूस के सच्चे दोस्त हैं। रूस और भारत की रणनीतिक साझेदारी के कट्टर समर्थक हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 74वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates