Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राम मंदिर की प्रतिष्ठा द्वादशी पर, 11 से 13 जनवरी तक होंगे कई अनुष्ठान और बहुरंगी कार्यक्रम

राम मंदिर की प्रतिष्ठा द्वादशी पर, 11 से 13 जनवरी तक होंगे कई अनुष्ठान और बहुरंगी कार्यक्रम

Share this:

▪︎अंगद टीला पर होनेवाले कार्यक्रम में समाज आमन्त्रित है : चम्पत राय

Ayodhya News : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ भारतीय काल गणना के अनुसार मनायी जायेगी। उक्त जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने कारसेवक पुरम में रविवार को दी।
ट्रस्ट के महामंत्री राय ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि वर्ष 2025 में जनवरी मास में पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी को दोपहर समय 12: 20 बजे मंदिर गर्भगृह में आरती और विशेष पूजा होगी। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी 2024 को की गयी थी। वर्ष 2025 में जनवरी मास में पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी को है। इसे ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ नाम दिया गया है। इस अवसर पर तीन दिवसीय (11,12 व 13 जनवरी) आयोजन होगा। व्यवस्था के दृष्टिगत पांच स्थानों को आयोजन स्थल बनाया गया है।

70 एकड़ मंदिर परिसर में होनेवाले आयोजन और यज्ञ मण्डप के कार्यक्रम

राय ने बताया कि शुक्ल यजुर्वेद माध्यन्दिनी शाखा के 40 अध्यायों के 1975 मंत्रो से अग्नि देवता को आहुति प्रदान की जायेगी, 11 वैदिक मन्त्रोच्चार करेंगे। होम का यह कार्य प्रात: काल 08 से 11 बजे तक और अपराह्न 02 से 05 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि श्रीराममंत्र का जप यज्ञ भी इसी कालखंड में दो सत्रों में होगा, छह लाख मंत्र जप किया जायेगा।
इसके साथ राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा, पुरुष सूक्त, श्री सूक्त, आदित्य हृदय स्तोत्र, अथर्वशीर्ष आदि के पारायण भी होंगे। दक्षिणी प्रार्थना मंडप में नित्य अपराह्न 03 से 05 बजे तक भगवान को राग सेवा प्रस्तुत की जायेगी। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में तीनों दिन सायंकाल 06 से 09 बजे रात्रि तक रामलला के सम्मुख बधाई गान होगा। यात्री सुविधा केन्द्र के प्रथम तल पर 03 दिवसीय संगीतमय मानस पाठ होगा।
इसके अतिरक्त अंगद टीला पर अपराह्न 02 से 03:30 बजे तक राम कथा और अपराह्न 03:30 से 05 बजे तक प्रभु श्रीराम के जीवन पर प्रवचन होंगे। उन्होंने बताया कि तीनों दिन सायंकाल 05:30 से 07:30 बजे तक भिन्न-भिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। अंगद टीला के समस्त कार्यक्रमों में समाज सादर आमंत्रित है। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठा द्वादशी (11 जनवरी, 2025) को प्रात: काल से प्रसाद वितरण प्रारम्भ होगा।
इस अवसर पर ट्रस्ट सदस्य डाॅ. अनिल मिश्र, विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा उपस्थित रहे।

Share this: