Mumbai News: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को सुबह वडाला इलाके में से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। बांद्रा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।पुलिस के अनुसार बांद्रा में बुधवार रात करीब 02 बजे फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गया था। इसके बाद मुंबई पुलिस हमलावर को ढ़ूंढ रही है।
“हमलावर की तस्वीर बांद्रा स्टेशन के पास भी सीसीटीवी में कैद हो गयी थी“
सैफ के आवास से फरार होते समय हमलावर की फोटो सीसीटीवी में कैद हो गयी थी। इसी तरह हमलावर की तस्वीर बांद्रा स्टेशन के पास भी सीसीटीवी में कैद हो गयी थी। इसी आधार पर शुक्रवार की सुबह पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को चर्चगेट इलाके से पकड़ा है। संदिग्ध को बांद्रा में लाकर संयुक्त पुलिस आयुक्त दत्ता नलावणे, पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम उससे गहन पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक हमले का उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो सका है। इस मामले की जानकारी पुलिस ने गोपनीय रखा है। मुंबई पुलिस इस मामले में आज करीना और सैफ के बयान दर्ज करेगी।