Saharsa news: शहरवासियों को पुलिस ने छठ से पहले अनोखा उपहार दिया है। उपहार पाकर उनका चेहरा खुशी से खिल उठा। बिहार पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान न सिर्फ पीड़ितों के चेहरे का मुस्कान लौटा रही है, बल्कि सरकार व पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास भी पैदा कर रही है। जी हां कुछ ऐसा ही दिखा सहरसा में जब पुलिस ने कैम्प लगाकर दो दर्जन से अधिक लोगों के बीच उनका छीना या गुम मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए थी, उसे वापस किया गया। मोबाइल पाने की खुशी उन लोगों के चेहरे पर स्पष्ट दिखी। निश्चित रूप से सरकार व पुलिस की ऑपरेशन मुस्कान नीति लोगों के चेहरे की मुस्कान लौटाने में कामयाब रहा।
मुस्कान लौटाने का किया है काम
सहरसा मे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सहरसा पुलिस ने लोगो के चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान लौटने का काम किया है। इसको लेकर लोगो ने भी थैंक्यू सहरसा पुलिस कहकर हौसलाआफजाई की। दरअसल सहरसा में बदमाशों के द्वारा आम लोगो से मोबाइल छीनतई या फिर लोगो के हाथो से खोया हुआ कीमती मोबाइल वापस कर दर्जनों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने का काम किया हैं।
मोबाइल मिलने की छोड़ दी थी उम्मीद
बताते चले की सहरसा पुलिस केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में एसपी हिमांशु ने वैसे लोगों को मोबाइल वापस किया, जिनसे उनका मोबाइल या तो छीन लिया गया था या फिर उनका मोबाइल किसी तरह खो गया था। छिनतई व खोने के बाद मोबाइल की उम्मीद छोड़ चुके थे। पर एक दिन लोगो को अचानक एसपी की गोपनीय शाखा से कॉल प्राप्त होता हैं कि पुलिस केंद्र पहुंचकर अपना मोबाइल ले जाने की बात कही जाती है। जिसके बाद लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सहरसा एसपी ने कुल 42 लोगों को खोया हुआ मोबाइल वापस किया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताया जा रहा है।
पुलिस ने सम्मान पूर्वक वापस किया मोबाइल
अशोक कुमार ने बताया कि पिछले महीने मोबाइल खो गया था। जिसके बाद उम्मीद छोड़ दिये थे। पर अचानक सहरसा पुलिस ने न सिर्फ मोबाइल बरामद किया, बल्कि ससम्मान वापस कर पुलिस के प्रति मेरी आस्था भी बढ़ा दी।
प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे लोग
सुलेखा देवी को मोबाइल वापस मिलने के बाद अपनी खुशी का इजहार करते हुए पुलिस की प्रशंसा करते नहीं थकती। इसने कहा कि मेरा मोबाइल कुछ दिन पहले ही बच्चों से खो गया था, मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ दिए थे। पर अचानक पुलिस ऑफिस से कॉल आने के बाद कि आपका खोया हुआ मोबाइल मिल गया है आकर अपना मोबाइल प्राप्त कर लें। मोबाइल प्राप्त कर इसने अपनी खुशी इजहार की और पुलिस की खूब तारीफ की और सहरसा पुलिस को भरे दिल से थैंक यू भी कहा।
जारी रहेगा अभियान
एसपी हिमांशु ने कहा कि सहरसा पुलिस द्वारा 42 मोबाइल जो विभिन्न क्षेत्रों व राज्यों से बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख के करीब है। आज उसी बरामद मोबाइल को सुपुर्द किया जा रहा। ऑपरेशन मुस्कान के तहत ही तोहफा दिया जा रहा है, जो लोग खोया हुआ मोबाइल की उम्मीद छोड़ दिए थे वैसे मोबाइल को ऑपरेशन मुस्कान के तहत सहरसा पुलिस ने ढूंढने का काम किया है यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा।