Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कांग्रेस के डीएनए में है आरक्षण का विरोध : मोदी

कांग्रेस के डीएनए में है आरक्षण का विरोध : मोदी

Share this:

Sonipat / New Delhi News : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सोनीपत के गोहाना में आयोजित चुनावी रैली में आरक्षण और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरक्षण के प्रति नफरत कांग्रेस के डीएनए में है, हरियाणा की जनता को कांग्रेस की आरक्षण विरोधी रणनीति से सावधान रहना होगा।

कांग्रेस राजघराने की चौथी पीढ़ी भी अब आरक्षण खत्म करने की वकालत कर रही है


प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस राजघराने से आने वाले हर प्रधानमंत्री ने आरक्षण का लगातार विरोध किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आरक्षण का विरोध कांग्रेस के डीएनए में समाया हुआ है। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि कांग्रेस राजघराने की चौथी पीढ़ी भी अब आरक्षण खत्म करने की वकालत कर रही है। उन्होंने नागरिकों से कांग्रेस की आरक्षण विरोधी चालों से सतर्क रहने का आग्रह किया। मोदी ने कहा, “कांग्रेस के शाही परिवार से जो भी प्रधानमंत्री बना, उसने हमेशा आरक्षण का विरोध किया है। आरक्षण का विरोध, आरक्षण से नफरत, कांग्रेस के डीएनए में है।”

बाबा साहेब अम्बेदकर की बदौलत दलितों को आरक्षण दिया गया


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही एससी, एसटी और ओबीसी को भागीदारी से वंचित रखा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अम्बेदकर की बदौलत दलितों को आरक्षण दिया गया ; वरना दलितों को भी आरक्षण के लिए कांग्रेस की हार का इंतजार करना पड़ता। जब भी कांग्रेस सरकार में रही है, उसने दलितों-पिछड़ों का हक छीना है।
उन्होंने कहा कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेदकर का मानना था कि दलितों को सशक्त बनाने में उद्योगों की बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि अम्बेदकर गरीब और दलित समुदायों की दुर्दशा को समझते थे और उनके लिए अवसर पैदा करने में कारखानों के महत्त्व को पहचानते थे। इसलिए बाबा साहेब कहते थे कि जब फैक्टरियां लगती हैं, तब गरीबों, दलितों, वंचितों को अवसर मिलता है। भाजपा की नीति निर्णयों में, भाजपा के विचारों में आपको बाबा साहेब की यही सोच दिखाई देगी। दलित और वंचित समाज को उद्योगों में अवसर देकर ही सच्चा सशक्तीकरण सम्भव है।

भारत पर वैश्विक भरोसा काफी बढ़ा है


प्रधानमंत्री मोदी ने गर्व के साथ बताया कि वे अभी-अभी अमेरिका से लौटे हैं, जहां उन्होंने लाखों करोड़ रुपये की कंपनियों के वैश्विक नेताओं और सीईओ से मुलाकात की। उन्होंने भारत की युवा प्रतिभा के बारे में बात की और इस बात पर जोर दिया कि पिछले एक दशक में भारत पर वैश्विक भरोसा काफी बढ़ा है। दुनिया अब भारत को भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से मुक्त और तेजी से प्रगति करने वाला देश मानती है।

हरियाणा में बने उत्पाद अब वैश्विक बाजारों तक पहुंच रहे हैं


उन्होंने पिछले दस वर्षों में मेक इन इंडिया की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत अब मोबाइल फोन से लेकर लड़ाकू जेट और विमानवाहक पोत तक सब कुछ बना रहा है। पिछले तीन वर्षों में ही विनिर्माण क्षेत्र में लाखों नौकरियां पैदा हुई हैं। उन्होंने कहा कि भारत अब उन देशों को उत्पाद निर्यात कर रहा है, जहां से वह कभी आयात करता था। उन्होंने जोर देकर कहा कि हरियाणा में बने उत्पाद अब वैश्विक बाजारों तक पहुंच रहे हैं- यह न्यू इंडिया की ताकत है।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि हरियाणा भारत के लिए पदक का कारखाना है, जिसके एथलीटों ने ओलंपिक और पैरालिंपिक में देश की हालिया सफलताओं में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है। भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है। इससे हरियाणा के युवाओं को बहुत फायदा होगा।

रैली में रोहतक, सोनीपत और पानीपत के 22 भाजपा प्रत्याशी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।

Share this: