Ranchi news : रांची के प्रख्यात कर्मकांडी व जाने-माने ज्योतिषी पंडित रामदेव पाण्डेय ने हाल के पर्व-त्योहारों के बारे में सविस्तार जानकारी दी है। उन्होंने अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह समेत नवम्बर माह के प्रथम पखवाड़े तक की तिथियों को पड़नेवाले पर्व-त्योहारों को सिलसिलेवार बताया है। पंडित रामदेव पाण्डेय ने बताया है कि 29 अक्टूबर को धनतेरस है। जबकि, 31अक्टूबर को दीपावली मनायी जायेगी। उन्होंने बताया है कि 01 नवम्बर को महावीर परिनिर्वाण है। वहीं, 02 नवम्बर को अन्नकूट और गोवर्धन पूजा तथा 03 नवम्बर को भईया दूज है। पंडित रामदेव पाण्डेय ने बताया है कि 05 नवम्बर मंगलवार को गणेश चतुर्थी और छठ का नहाय-खाय है। जबकि, 06 नवम्बर बुधवार को पंचमी खरना और 07 नवम्बर गुरुवार को षष्ठी पहला अर्घ्य है, जो सूर्यास्त शाम 05:28 बजे दिया जायेगा तथा 08 नवम्बर शुक्रवार को सप्तमी सूर्योदय 06:32 बजे दूसरा अर्घ्य दिया जायेगा। इसके बाद पारण होगा। वहीं, 10 नवम्बर को अक्षय नवमी और 12 नवम्बर को देव उठान एकादशी, तुलसी विवाह है। इसी दिन भीम पंचक समाप्त होगा। उन्होंने बताया है कि 14 नवम्बर को बैकुंठ चतुर्दशी और 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा होगी।
29 को मनायें धनतेरस और 31अक्तूबर को दीवाली : पंडित रामदेव पाण्डेय
Share this:
Share this: