New Delhi news : भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने क्यूबा की यूस्त्नीलिस गुजमैन लोपेज को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में 5-0 से हरा दिया। इसके साथ ही फाइनल में पहुंच गई हैं। वह ओलंपिक्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला रेसलर बन गई हैं।
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड पाने वाली पहलवान को हराया
विनेश फोगाट ने 16वें राउंड की जीत के साथ कुश्ती समुदाय में हलचल मचा दी है। सबसे पहले उनका मुकाबला जापान की नंबर 1 खिलाड़ी युई सुसाकी से था, जहां विनेश ने यऊ सुसाकी को हरा दिया। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली यूई को हराकर विनेश ने अकल्पनीय काम किया। अब विनेश को गोल्ड मिलेगा या सिल्वर इसका फैसला बुधवार को 7 अगस्त की रात को होगा।