Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इलाहाबादिया को समन भेज सकती है संसदीय समिति, संसद में भी मुद्दा उठाने की तैयारी

इलाहाबादिया को समन भेज सकती है संसदीय समिति, संसद में भी मुद्दा उठाने की तैयारी

Share this:

New Delhi news: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया को लेकर विवाद गहराता ही जा रहा है। संसद में भी यह मामला तूल पकड़ सकता है। वहीं रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईटी मामलों की संसदीय समिति उन्हें समन भेज सकती है। समिति उन्हें बुलाकर इस मामले में सवाल-जवाब करने का मान बना रही है। बता दें कि ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ नाम के यूट्यूब शो पर पेरेंट्स को लेकर अश्लील टिप्पणी के बाद रणवीर इलाहाबादिया मुसीबत में घिर गए हैं। देशभर में उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हुए हैं। मंगलवार को पुलिस की टीम रणवीर इलाहाबादिया के घर पर भी पहुंची थी।

सोमवार को इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल कोई सफाई नहीं देना चाहते। उन्होंने जो भी कहा वह गलत था और उन्हें नहीं कहना चाहिए था। रणवीर इलाहाबादिया को पॉडकास्ट में कई दिग्गज राजनेता भी जा चुके हैं। राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, कमेटी के नाम पर इस तरह की अश्लील सामग्री नहीं परोसी जा सकती। इसे समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर आपको कोई प्लैटफॉर्म मिलता है तो इसका मतलब यह नहीं कि आप दुरुपयोग करेंगे।

उन्होंने कहा, इलाहाबादिया के लाखों सब्सक्राइबर हैं। सभी राजनेता उनके पॉडकास्ट में जाते हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें अवॉर्ड दिया है। स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य की तौर पर मैं इस मुद्दे को उठाऊंगी। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस तरह के शो को लेकर गहरी चिंता जताते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। एनसीडब्लू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा और कहा कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। इंटरनेट पर इस तरह की सामग्री को अपलोड करने और स्ट्रीमिंग पर भी रोक लगाई जानी चाहिए।

रणवीर इलाहाबादिया के ‘एक्स’ पर छह लाख से अधिक, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक ‘फॉलोअर’ और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ ‘सब्सक्राइबर’ हैं। सिने वर्कर्स असोसिएशन ने भी इस शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कॉमेंट किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर ही लोग शो की आलोचना करने लगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा था कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की होगी गिरफ्तारी?

घर पर पहुंची पुलिस की टीम

पेरेंट्स को लेकर विवादित और अश्लील टिप्पणी करने के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया मुसीबत में पड़ गए हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद मंगलवार दोपर पुलिस की टीम मुंबई के वरसोवा स्थित घर पर पहुंच गई। एक दिन पहले ही रणवीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। जानकारी के मुताबिक पॉडकास्टर रणवीर के घर पर पांच पुलिस अधिकारियों की टीम पहुंची है।

रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ कई केस दर्ज किए गए थे। कमीडियन समय रैना के ऑनलाइन शो के दौरान उन्होंने अश्लील टिप्पणी की थी। इसको लेकर पूरे देश के लोगों ने आक्रोश जताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर इलाहाबादिया को संसदीय समिति भी नोटिस भेज सकती है। ऐसे में उनकी मुसीबत बढ़ सकती है। विवादित शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के पांच जजों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। आईटी मामलों की संसदीय समिति उन्हें नोटिस भेज सकी है। समिति की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने एक दिन पहले ही इस तरह की मांग की थी। यह मुद्दा संसद में भी गूंजने लगा है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग काफी आक्रोशित हैं।

भारतीय सिने वर्कर्स असोसिएशन ने भी इस शो की निंदा की है और कहा है कि इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में उनसे सख्त दिशा-निर्देश जारी करके त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उनसे ओटीटी मंचों पर अनुचित या अश्लील सामग्री अपलोड करने या ‘स्ट्रीमिंग’ से रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया गया है।

रणवीर इलाहाबादिया के ‘एक्स’ पर छह लाख से अधिक, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक ‘फॉलोअर’ और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ ‘सब्सक्राइबर’ हैं। एनसीडब्ल्यू ने कहा कि ऐसी विषय वस्तु (कंटेंट) जो सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध है, ने समाज, विशेषकर महिलाओं और बच्चों पर इसके नकारात्मक प्रभाव के बारे में चिंता पैदा कर दी है। एनसीडब्ल्यू ने मंत्रालय से सख्त दिशा-निर्देश जारी करके त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है, जिससे ओटीटी मंचों को अनुचित या अश्लील सामग्री को स्ट्रीम करने या उपयोगकर्ताओं को अपलोड करने की अनुमति देने से रोका जा सके।

Share this: