Saharsa news : सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के 16 पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधन सदस्य पद को लेकर प्रत्याशियों ने अपना – अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इससे पहले पैक्स चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन की अंतिम तिथि को नामांकन कराने को लेकर प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नामांकन के अंतिम दिन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सुहथ पंचायत से कपिलदेव कुमार, दिलीप कुमार, नगर पंचायत सौर बाजार से हरेकष्ण कुमार, पवन कुमार , पुलेन्द मंडल, कांप पश्चिमी से विभा यादव, गम्हरिया पंचायत से सुनील कुमार, समेत लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया।
बनाए गए थे 6 अलग-अलग काउंटर
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकलते ही प्रत्याशियों के समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत करते हुए जिन्दाबाद के नारे लगाते रहे। सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक जीत का दावा कर रहे थे। पुलिस बल के जवान नामांकन स्थल पर पूरी तरह मुस्तैद रहे। प्रत्याशियों को ज्यादा परेशानी नहीं हो, इसके लिए 6 अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे।
300 से अधिक ने कराया नामांकन दाखिल
सभी काउंटर पर कर्मी पूरी मुस्तैदी से अपने काम को निष्पादित कर रहे थे। बीडीओ नेहा कुमारी और सहकारिता पदाधिकारी कैलाश कुमार कौशल पूरी तरह निर्वाचन काम को निपटाने में जुटे थे। मालूम हो कि नामांकन को लेकर 250 लोगों ने एनआर रशीद कटवाया, जिसमें करीब 300 से अधिक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान सौरबाजार थाने के पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहे।
नामांकन स्थल पर रही कड़ी सुरक्षा
जहां 19 नवंबर से नामांकन प्रारंभ किया गया। 21 को अंतिम दिन सौर बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन लिया जा रहा। पुलिस पदाधिकारी के कड़ी सुरक्षा और प्रखंड के पदाधिकारी के सहयोग से पैक्स के उम्मीदवार का नामांकन की प्रक्रिया की जा रही थी। खबर लिखे जाने तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी।