Kolkata news: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना की तैनाती का आह्वान किया और पड़ोसी देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की।
पश्चिम बंगाल विधानसभा के शीतकालीन सत्र को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि भारत सरकार इस मामले को संयुक्त राष्ट्र के समक्ष उठा सकती है। इसलिए एक शांति सेना बांग्लादेश भेजी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे पास परिवार हैं, संपत्तियां हैं और बांग्लादेश में प्रियजन। भारत सरकार इस पर जो भी रुख अपनाएगी, वह हमें स्वीकार है।’ लेकिन हम दुनिया में कहीं भी धार्मिक आधार पर अत्याचार की निंदा करते हैं और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील करते हैं। ममता ने दावा किया कि उन्होंने इस्कॉन की कोलकाता इकाई के प्रमुख से बात की थी और अपना समर्थन देते हुए कहा था कि अगर बांग्लादेश में भारतीयों पर हमला किया गया, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।