होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पूर्वजों के नाम से राजापुर ओबी पर लगाये गये पीपल के स्मृति वृक्ष 

IMG 20240922 WA0014 1

Share this:

पितृ पक्ष में लगायें एक पौधा पूर्वजों के नाम

Dhanbad news : पितृ पक्ष में ‘एक पौधा अपने पूर्वजों के नाम’ अभियान के तहत झरिया के भगतडीह में बीसीसीएल की राजापुर परियोजना के ओबी पर पीपल और बरगद के 25 पौधे लगाये गये। ज्ञात हो कि बीसीसीएल द्वारा कोलियरी क्षेत्रों में जगह-जगह खनन का मलबा गिरा कर पहाड़ खड़ा कर दिया गया है, जो पर्यावरण के लिए ठीक नहीं है। इसे हरियाली से ढकने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान की शुरुआत में डॉ. मनोज सिंह ने स्व. डॉ. शालिग्राम सिंह, स्व. रामकेवल सिंह, स्व. रघुबर दयाल सिंह, पिता स्व. डॉ. एच एन सिंह के नाम पर, दिवेश कुमार सिंह ने अपनी दादी स्व. नेपुरवास देवी, अमृत आनन्द सिंह ने अपनी दादी मूल्केशरी देवी मयंक भाटिया ने दादा स्व. नरेन्द्र भाटिया एवं कारण सोलंकी ने अपने दादा कुंवरजी सोलंकी के नाम पर पीपल के स्मृति वृक्ष लगाये।

पीपल के पेड़ पर सैकड़ों पक्षियों का वास होता है। पीपल से हमें चौबीस घंटे ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है

ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि पितृ पक्ष की शुरुआत हो गयी है। सभी लोग अपने पूर्वजों के नाम पर तर्पण कर उन्हें याद कर रहे हैं। इस कार्य में पीपल का बहुत महत्त्व है। पितृ पक्ष के दौरान पीपल के पेड़ में जल चढ़ाया जाता है। यदि पूर्वजों के नाम पर एक पीपल के पौधे लगा कर संरक्षित करते हैं, तो पितर खुश होते हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। अतः अपने पूर्वजों की स्मृति में एक पौधा जरूर लगायें। डॉ. मनोज ने कहा कि पीपल के पेड़ पर सैकड़ों पक्षियों का वास होता है। पीपल से हमें चौबीस घंटे ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जिससे जीव जंतुओं को जीवन मिलता है। अतः पीपल का पौधा लगाना पुण्य कार्य है।

इस मौके पर डाॅ. मनोज सिंह, अमृत आनन्द सिंह, दिवेश कुमार सिंह, कारण सोलंकी, मयंक भाटिया सोहन सिंह, शंकर लाल आदि उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates