Mumbai news : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को अहिल्यानगर जिले के शिर्डी में कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी है। उन्होंने कहा कि शरद पवार 1978 से छल-कपट की राजनीति कर रहे थे, उनकी राजनीति को जनता ने 20 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया और 2019 में बालासाहब ठाकरे के विचारों के साथ विश्वासघात करने और धोखाधड़ी की राजनीति करनेवाले उद्धव ठाकरे को भी सबक सिखाया है।
केन्द्रीय गृहमंत्री शाह आज शिर्डी में प्रदेश भाजपा की ओर से शिर्डी में आयोजित महाधिवेशन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के कई मायने हैं। इस चुनाव ने राजनीति की दिशा बदल दी है।
भाई-भतीजावाद की राजनीति करने वालों को करारा तमाचा लगा
इस चुनाव ने भाई-भतीजावाद की राजनीति करने वालों को करारा तमाचा लगाया है। साथ ही, इस चुनाव ने यह भी दिखा दिया है कि सिद्धांत की राजनीति से भाई-भतीजावाद पर विजय पायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली बालासाहब की शिवसेना है और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ही असली राकांपा है। शाह ने कहा कि जब देवेन्द्र फडणवीस पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तो उन्होंने महाराष्ट्र को सूखा मुक्त बनाने का सपना देखा था और उस पर काम भी शुरू किया था। अब अपने दूसरे कार्यकाल में मोदी जी और फडणवीस हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि अगले चुनाव में वोट मांगने आने से पहले खेतों तक पानी पहुंचा दिया जायेगा। भाजपा के सदस्यता पंजीकरण अभियान के बारे में उन्होंने पदाधिकारियों को अगले डेढ़ महीने में 1.5 करोड़ सदस्य पंजीकरण का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये।
कुछ दिनों में स्थानीय निकाय चुनाव होनेवाले हैं
उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में स्थानीय निकाय चुनाव होनेवाले हैं। आपको सावधान रहना चाहिए कि विपक्ष इन चुनावों में एक भी सीट न जीत पाये। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंचायत से संसद तक भाजपा की जीत के लिए उत्प्रेरक बनने की भी अपील की। हमारी प्यारी बहनों और किसानों को भाजपा का सदस्य बनाइए, साईं बाबा की शिर्डी में संकल्प लीजिए कि भाजपा हर चुनाव जीते, हम इतनी मजबूत भाजपा बनाना चाहते हैं कि भविष्य में कोई हमें धोखा न दे सके।