• पीएम ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं नमो एप के माध्यम से किया सम्बोधित
New Delhi news : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस, झामुमो और राजद पर तीखा हमला किया और उन पर बड़ी-बड़ी बातें करने और अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया।
झारखंड में भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को नमो एप के माध्यम से सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की इस टिप्पणी के लिए भी आलोचना की, कि उनकी पार्टी ने लोगों को “झूठी गारंटी” दी है।
” समृद्धि के बावजूद झारखंड में विकास का आभाव और बेरोजगारी चरम पर है “
उन्होंने कहा, “झारखंड वन व खनिज सम्पदा से भरपूर क्षेत्र है। समृद्धि के बावजूद यहां विकास का आभाव और बेरोजगारी चरम पर है। इसका सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार व झारखंड की अमूल्य प्राकृतिक सम्पदा की बेतहाशा लूट है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां-जहां सत्ता में है, वहां के लोगों को ऐसे ही ठगा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्वयं ही स्वीकार किया कि उनकी पार्टी ने झूठी गारंटियां दी हैं। खड़गे ने कहा, ‘जितना कर सकते हैं, उतनी ही गारंटी दो।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड इस बार चुनावों में बदलाव करने को संकल्पित हो गया है, इसका सबसे बड़ा कारण तो यह भी है कि जेएमएम, कांग्रेस व आरजेडी ने झारखंड की रोटी, बेटी और माटी पर वार किया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल इन्होंने बड़ी-बड़ी बातें कीं, लेकिन आज झारखंड की जनता देख रही है कि इनके ज्यादातर वादे झूठे हैं।
मोदी ने कहा कि राज्य सरकार से सहयोग नहीं मिलने के बावजूद केन्द्र सरकार अपने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ राज्य के विकास के लिए हरसम्भव प्रयास कर रही है। हम जिस गति से झारखंड में विकास करना चाहते हैं, उसके लिए वहां डबल इंजन सरकार की बहुत जरूरत है।
” जेएमएम के परिवारवादियों और कांग्रेस के शाही परिवार को नागरिकों की उन्हें परवाह ही नहीं “
उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां भष्टाचारी तो होती ही हैं, साथ ही समाज के प्रतिभाशाली नौजवानों के रास्ते में सबसे बड़ी दीवार होती हैं। जेएमएम के परिवारवादियों ने कांग्रेस के शाही परिवार से ऐसी गंदी चीजें सीखी हैं, जिसमें उन्हें कुर्सी और खजाना दो ही चीजों की चिन्ता रहती है, नागरिकों की उन्हें परवाह ही नहीं होती है।
मोदी ने कहा कि पहले तो अमीरों के घर में गैस का सिलिंडर होता था, गरीब तो गैस सिलिंडर के बारे में सोच ही नहीं सकता था। क्योंकि कांग्रेस का स्वभाव अमीरों की खातिरदारी करने का था। भाजपा ने ‘उज्ज्वला योजना’ के माध्यम से गरीबों के घर गैस सिलिंडर पहुंचाया।
” पीएम ने झारखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना की “
प्रधानमंत्री ने झारखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत ने विपक्षी दल जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी की नींद उड़ा दी है। उन्होंने कहा कि झारखंड को हमें इनके भ्रष्टाचार, माफियावाद, कुशासन से मुक्त कराना है। मोदी ने कहा कि आज पूरे देश में सिर्फ तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है और जहां-जहां दलित, आदिवासी और ओबीसी सबसे ज्यादा हैं और एकजुट हैं, वहां एनडीए की सरकारें हैं। इससे कांग्रेस का शाही परिवार गुस्से में है, इसलिए उन्होंने एससी-एसटी-ओबीसी समाज को तोड़ने का फैसला किया है। इसलिए मैं लगातार कह रहा हूं कि एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे।