Sambhal news, UP news : संभल में अब पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने चौकी घेर ली और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, तो नोकझोंक हुई। हिरासत में मरे व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस पर टार्चर करने का आरोप लगाया। पुलिस उसे लेन-देन के एक मामले में पूछताछ के लिए चौकी लायी थी। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र व सीओ कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझाबुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
45 साल के इरफान को चार पुलिसकर्मी उसके घर से उठाकर पुलिस चौकी पर लाए थे
मोहल्ला खग्गू सराय स्थित परियों वाला मस्जिद निवासी 45 वर्षीय इरफान को चार पुलिसकर्मी उसके घर से उठाकर पुलिस चौकी पर लाए थे। पुलिस चौकी में इरफान की हालत एकदम से बिगड़ गई और कुछ देर में उसकी मौत हो गई। इससे पुलिस वालों में भी खलबली मच गई। इसकी जानकारी परिवार के लोगों को मिली, तो आक्रोश फैल गया। दर्जनों लोगों के साथ परिजनों ने पुलिस चौकी में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि एक दिन पहले ही उसका ऑपरेशन हुआ था। पुलिस वालों ने उसे दवा भी नहीं खाने दी। जबरन पकड़कर चौकी ले आए।
पुलिस पर दर्ज होना चाहिए मुकदमा
इरफान के परिजनों ने मांग की कि जो चार पुलिसकर्मी उन्हें उठाकर लाए थे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इरफान पल्लेदारी का काम करता था और वह हार्ट का भी मरीज था। उसकी पत्नी रेशमा ने बताया कि एक दिन पहले ही इरफान की नाक का ऑपरेशन हुआ था। मुरादाबाद के अस्पताल से रात ही घर आए थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। इरफान के खिलाफ उसकी ताई ने छह लाख रुपए के लेन-देन को लेकर एक तहरीर दी थी। उसी संबंध में पुलिस पूछताछ के लिए लाई थी। हालांकि प्रथमदृष्टया हृदय गति रुकने से ही मौत की आशंका है। जो आरोप लगाया जा रहा है कि दवा नहीं खाने दी गई। चौकी में सीसीटीवी भी लगे हुए हैं। उन्हें दवा खाने दिया गया था।