West Singhbhoom News: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से मुठभेड़ में पीएलएफआई के एरिया कमांडर लम्बू को मार गिराया है। टेबो थाना क्षेत्र अंतर्गत तोमरोंग गांव के जंगल में शनिवार को चाईबासा पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पीएलएफआई के एरिया कमांडर लम्बू मारा गया है।
एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का दस्ता तोमरोंग गांव के जंगल में आया हुआ है। नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में बैठक कर रहे हैं। इसके बाद सुरक्षाबल के साथ जवान मौके पर पहुंचे और उनकी घेराबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान नक्सलियों की नजर जवानों पर पड़ी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और एरिया कमांडर लम्बू को मार गिराया। घटनास्थल से दो पिस्टल बरामद हुए हैं। पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है।
चाईबासा में सुरक्षाबलों ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर लम्बू को किया ढेर
Share this:
Share this: