होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये छह वंदे भारत ट्रेनों को दिखायी हरी झंडी, बिहार को भी मिली सौगात

Vande bharat 6

Share this:

Ranchi News : नरेन्द्र मोदी ने झारखंड राज्य के रांची एयरपोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 06 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी। प्रधानमंत्री मोदी ने जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी है, उनमें भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, ब्रह्मपुर-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस एवं राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। इसमें बिहार के विभिन्न शहरों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिला है। साथ ही, प्रधानमंत्री ने 650 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके तहत मधुपुर बाइपास रेल लाइन, चार रेल अंडर ब्रिज, कुरकुरा-कानारोवां डबलिंग एवं हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो जैसी रेल परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री रविवार को सुबह रांची पहुंच थे। जिन्हें हेलिकाप्टर से जमशेदपुर स्टेशन जाकर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखानी थी। परंतु ख़राब मौसम के कारण समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण रांची एयरपोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 06 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी ।

Share this:




Related Updates


Latest Updates