होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पीएम गति शक्ति से देश अब विकसित भारत के सपने को पूरा करने के निमित्त बढ़ रहा आगे

IMG 20241013 WA0039

Share this:

इस पहल को तीन वर्ष हुए पूरे, प्रधानमंत्री मोदी ने की प्रयासों की सराहना

New Delhi news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉन्च की गयी पीएम गति शक्ति पहल को रविवार को तीन साल पूरे हो गये। इस अवसर पर पीएम मोदी ने इसके भारत के बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास पर सकारात्मक प्रभाव को लेकर महत्त्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने पीएम गति शक्ति के जरिये से भारत के बुनियादी ढांचे को स्मार्ट और एकीकृत बनाने की दिशा में किये गये प्रयासों की सराहना की।

देश अब विकसित भारत के हमारे सपने को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘गति शक्ति की बदौलत देश अब विकसित भारत के हमारे सपने को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह प्रगति, उद्यमशीलता और नवाचार को प्रोत्साहित करेगा।’ उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति लाने एक परिवर्तनकारी पहल के रूप में उभरा है। इसने मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ाया है, जिससे सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ।’

इस पहल के तहत कई क्षेत्रों में लॉजिस्टिक्स को सुधारने, देरी को कम करने और नये अवसरों को पैदा करने के लिए मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी पर जोर दिया गया है। इससे कई परियोजनाओं की कार्यान्वयन गति में सुधार हुआ है और भारत के विकास की दिशा को तेज किया गया है।

इस पहल ने लॉजिस्टिक्स को सुव्यवस्थित किया

केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर लिखा, ‘आज पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान को तीन साल पूरे हो गये हैं। इस पहल ने लॉजिस्टिक्स को सुव्यवस्थित किया और कनेक्टिविटी को बढ़ाया है, जिससे परियोजनाओं की गति में तेजी आयी और यह एक आधुनिक, परस्पर जुड़े बुनियादी ढांचे के नेटवर्क के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। पीएम गति शक्ति पहल के तहत देश में बुनियादी ढांचे को और सशक्त बनाने की दिशा में कई कदम उठाये गये हैं, जिससे विकसित भारत के निर्माण की दिशा में नया विश्वास और गति आयी है।’

Share this:




Related Updates


Latest Updates