New Delhi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 51 वर्षीय पादरी जॉर्ज जैकब कूवाकड को पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल बनाने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने पोस्ट में कहा, “यह भारत के लिए बड़े गर्व और खुशी की बात है। पोप फ्रांसिस द्वारा कूवाकाड को पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाने पर प्रसन्नता हुई। महामहिम कूवाकाड ने प्रभु यीशु मसीह के प्रबल अनुयायी के रूप में अपना जीवन मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
पादरी जॉर्ज जैकब कूवाकड को कार्डिनल बनने पर पीएम मोदी ने दी बधाई
Share this:
Share this: