Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री मोदी बोले, परिवारवादी और जातिवादी दलों से सचेत रहें युवा

प्रधानमंत्री मोदी बोले, परिवारवादी और जातिवादी दलों से सचेत रहें युवा

Share this:

एक लाख गैर राजनीतिक युवाओं को राजनीति में लाऊंगा, यूपी एक्सप्रेसवे प्रदेश बना, योगी सरकार की तारीफ, तीसरे कार्यकाल के सवा सौ दिन में 15 लाख करोड़ की परियोजनाएं हुईं शुरू

काशी और देश को क्या मिला?

₹3,200 करोड़ से अधिक की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

कई राज्यों को ₹6,700 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं की सौगात

Varanasi news, UP news :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रदेश और देश की 6700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें एयरपोर्ट, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और पर्यटन से जुड़े कई विकास कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि काशी के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ है और यह विकास की एक नई गाथा का साक्षी बनने जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि परिवारवादी और जातिवादी पार्टियों ने काशी और देश का बड़ा नुकसान किया है। युवा इनसे सतर्क रहें। उन्होंने वादा किया कि गैर राजनीतिक परिवारों के एक लाख युवाओं को सक्रिय राजनीति में लाएंगे।

प्रधानमंत्री ने यूपी के विकास की चर्चा करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। कहा कि कभी उत्तर प्रदेश को खराब सड़कों के लिए ताने सुनने पड़ते थे, लेकिन आज राज्य एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में जाना जाता है। यहां सबसे अधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं और जल्द ही जेवर में एक भव्य इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो रहा है। तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। यूपी अब निवेश और रोजगार का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस बार की परियोजनाओं में यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग एयरपोर्ट का भी शुभारंभ किया गया है, जिसमें बाबतपुर एयरपोर्ट के अलावा आगरा और सहारनपुर भी शामिल हैं। इन परियोजनाओं से राज्यों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश की जनता ने तीसरी बार उन्हें सेवा का अवसर दिया, तो उन्होंने तीन गुना गति से काम करने का वादा किया था। अभी केवल सवा सौ दिन ही हुए हैं, और इस दौरान 15 लाख करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले सरकार के घोटालों की खबरें छाई रहती थीं, जबकि आज देश के विकास की खबरें घर-घर में चर्चा का विषय हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता का पैसा जनता पर ही खर्च करना है। इसे पूरी ईमानदारी से करना हमारी प्राथमिकता है। पिछले 10 वर्षों में देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर बड़ा काम हुआ है। हाईवे, रेलवे ट्रैक, और ब्रिज जैसी परियोजनाओं से नागरिकों को सुविधा मिल रही है और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं।

मोदी ने कहा कि समाज का विकास तभी हो सकता है, जब महिलाएं और नौजवान सशक्त हों। उन्होंने बताया कि सरकार ने महिलाओं के लिए मुद्रा लोन जैसी योजनाओं के माध्यम से उन्हें व्यापार करने की सहूलियत दी है। गांव-गांव में महिलाएं अब लखपति दीदी और ड्रोन पायलट बन रही हैं। काशी की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में मां अन्नपूर्णा स्वयं भगवान शिव को भिक्षा देती हैं। इसलिए यहां नारी शक्ति का सम्मान और सशक्तिकरण विशेष महत्व रखता है। सरकार जल्द ही तीन करोड़ और नए घर बनाने जा रही है, जिसमें वाराणसी की उन महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा, उन्होंने मुफ्त बिजली योजना की भी चर्चा की, जिससे महिलाओं के जीवन को और अधिक सरल बनाया जाएगा।

मॉडल सिटी काशी

वाराणसी में सारनाथ के विकास से जुड़ी करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का भी लोकार्पण हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि सारनाथ का पाली और प्राकृत भाषा से गहरा नाता है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने इन्हें शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है। काशी के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यह शहर अब शहरी विकास की एक मॉडल सिटी बनता जा रहा है।

वाराणसी में खेल और शिक्षा के क्षेत्र में भी कई नई परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ। उन्होंने कहा कि काशी अब खेलों का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने सिगरा स्टेडियम का उदाहरण दिया, जहां ओलंपिक और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ी प्रशिक्षण लेंगे। इसके अलावा, गंजारी स्टेडियम, सुंदर गलियों और साफ-सुथरे घाटों ने काशी की पहचान को और मजबूती दी है।

प्रधानमंत्री ने यह सवाल उठाया कि आखिर क्यों काशी को इतने लंबे समय तक विकास से वंचित रखा गया। उन्होंने परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति पर प्रहार करते हुए कहा कि 10 साल पहले तक बनारस को विकास के लिए तरसाया गया। उन लोगों ने इसे विकास से दूर रखा जो यूपी और दिल्ली में सत्ता में थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर चलती है। हम योजनाओं में भेदभाव नहीं करते।

घरे आवे क मौका मिलल ह

प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि घरे आवे क मौका मिलल ह। आज चेतगंज में नकटैया क मेला भी ह। धनतेरस, दीपावली और छठी मइया क त्योहार आवत ह। आज काशी विकास के पर्व क साक्षी बनत ह। आप सबके बहुत बधाई।

Share this: