होम

वीडियो

वेब स्टोरी

दो दिनों की अपनी लाओस यात्रा कंप्लीट कर दिल्ली पहुंच गए PM नरेंद्र मोदी, फिर…

IMG 20241012 WA0002 1

Share this:

New Delhi news : दो दिनों की अपनी लॉस यात्रा पूरी कर शुक्रवार की देर रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की राजधानी दिल्ली पहुंच गए। पीएम मोदी ने 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के लिए लाओस के प्रधानमंत्री को बधाई दी।

दूसरे दिन इन बड़े नेताओं से हुई मुलाकात

इसके पहले उन्होंने लाओ पीडीआर के वियनतियाने की अपनी यात्रा के दूसरे दिन 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा से मुलाकात की। उन्होंने लाओ पीडीआर के राष्ट्रपति थोंगला सिसोलिथ और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की।

साझेदारी को लेकर दी गई नई गति

पीएम की यात्रा कोलेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक पोस्ट में कहा कि भारत और लाओस के बीच साझेदारी को नई गति दी गई। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने भारत और लाओस के बीच सभ्यतागत और समकालीन संबंधों को और मजबूत करने पर सार्थक बातचीत की। उन्होंने विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण, आपदा प्रबंधन, नवीकरणीय ऊर्जा, विरासत पुनरुद्धार, आर्थिक संबंध, रक्षा सहयोग और दोनों देशों की जनता के स्तर पर संबंध जैसे द्विपक्षीय संबधों के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की।

Share this:




Related Updates


Latest Updates