Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पीएम पहुंचे गुजरात: 280 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

पीएम पहुंचे गुजरात: 280 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

Share this:


Ekta Nagar : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार शाम को नर्मदा जिले के केवडिया स्थित एकता नगर में करीब 280 करोड़ रुपये की ढांचागत और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बुधवार शाम को ही मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे।
इन विकास प्रकल्पों में एकता नगर में सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, ट्रैफिक सर्कल्स, स्मार्ट बस स्टॉप, सीईएसएल-कार चार्जिंग पोर्ट, 4 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजना, इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) ऑन व्हील्स का लोकार्पण शामिल है।

50 बेड की क्षमतावाले सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का निर्माण

नागरिकों को बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 22 करोड़ रुपये के खर्च से 50 बेड की क्षमतावाले सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का निर्माण किया गया है, जिसमें ट्रॉमा सेंटर, गायनेक ओटी, माइनर ओटी, ओटी रूम, सीटी स्कैन, आईसीयू, लेबर रूम, स्पेशल वॉर्ड, फिजियोथेरेपी वॉर्ड, सर्जन केबिन, मेडिकल स्टोर और 01 एम्बुलेंस आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा 02 आईसीयू आॅन व्हील्स का भी लोकार्पण किया गया।
एकता नगर में पर्यटकों की सुविधा के लिए स्टैच्यू आॅफ यूनिटी क्षेत्र विकास और पर्यटन नियमन प्राधिकरण, एकता नगर (एसओयूएडीटीजीए) 10 स्मार्ट बस स्टॉप और 10 पिक-अप स्टैंड का निर्माण कर रहा है, जिसके फेज-1 का लोकार्पण किया गया।

पुश बटन पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग सहित रनिंग ट्रैक का भी लोकार्पण

इसके अतिरिक्त यातायात के सुव्यवस्थित प्रबंधन और शहर की सुंदरता बढ़ाने के उद्देश्य से 2.58 करोड़ रुपये के खर्च से एकता नगर तीन रास्ता (तिराहा), गरुड़ेश्वर चौक, चिल्ड्रन न्यूट्रीशन पार्क के सामने और सहकार भवन के पास ट्रैफिक सर्कल बनाये गये हैं। राहगीरों की सुरक्षा के लिए एकता नगर में 10 स्थानों पर पुश बटन पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग, रेवा भवन के पास कार चार्जिंग पॉइंट और राज्य आरक्षी पुलिस बल (एसआरपीएफ) के लिए रनिंग ट्रैक का भी लोकार्पण किया गया।

Share this: