Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रांची में बिहार के तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

रांची में बिहार के तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

Share this:

▪︎ सभी किराये के मकान से ठगी का करते थे धंधा

Ranchi News: राजधानी पुलिस ने साइबर थाने के सहयोग से नालंदा बिहार के तीन साइबर अपराधियों को धर दबोचा है। तीनों साइबर अपराधी रांची में किराये का मकान लेकर वहां से साइबर ठगी का धंधा चला रहे थे। साइबर अपराधियों के अड्डे से कई डिजिटल एविडेंस भी बरामद किये गये हैं।
किराये के मकान में बनाया था अड्डा
साइबर पुलिस के सहयोग से रांची में बिहार के नालंदा के रहनेवाले तीन साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा को यह सूचना मिली थी कि रांची के खेलगांव में कुछ साइबर अपराधी पनाह लिये हुए हैं। वहीं से देशभर में साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद रांची के सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें साइबर थाने की टीम भी शामिल थी।
साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए बनायी गयी टीम को यह सूचना मिली कि खेलगांव इलाके में ही एक निर्माणधीन मकान में कुछ संदिग्ध लोग रह रहे हैं, जो लैपटॉप और विभिन्न तरह के उपकरण का प्रयोग दिन भर करते रहते हैं।
जानकारी पुख्ता होने के बाद साइबर डीएसपी श्रीनिवास सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने उस मकान पर छापा मारा और वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में तीनों साइबर अपराधी निकले। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बिहार के नालंदा के रहनेवाले मनोरंजन कुमार, निक्कू कुमार और अखलेश कुमार शामिल हैं।
क्या-क्या हुआ बरामद
छापेमारी के दौरान साइबर अपराधियों के पास से 06 आईफोन, 06 स्मार्टफोन, विभिन्न बैंकों के 09 एटीएम, फर्जी बैंक खाते और चेक बुक के साथ-साथ 16 सिम कार्ड और एक कार बरामद की गयी है। रांची के डीएसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी रिलायंस फाइनेंस कम्पनी के नाम पर लोन देने के साथ-साथ डायरेक्ट अपॉइंटमेंट, बैंक कस्टमर केयर, फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर आदि के विभिन्न प्रकार से एप बना कर लोगों से साइबर ठगी किया करते थे। मामले को लेकर रांची के साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है।

Share this: