Saharsa news: सहरसा से बड़ी खबर है। पतरघट पुलिस की दबंगई सामने आई है। छिनतई की घटना में शामिल आरोपी रवि राज को जमकर पिटाई की। आरोपी युवक पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल में इलाजरत है।सूचनानुसार आरोपी युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया है।
पीटने का लगाया आरोप
मालूम हो कि बीते बुधवार को छिनतई घटना में शामिल अपराधी रवि राज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और कल गुरुवार को प्रेस वार्ता भी की थी। प्रेस वार्ता के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में कोर्ट भेज दिया था। जहां कोर्ट में आरोपी युवक ने पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया।
कहा- घटना में मैं नहीं था शामिल
साथ ही साथ पैर फेक्चर होने की बात भी बताई। जहां न्यायालय के द्वारा उक्त आरोपी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले में आरोपी युवक ने बताया की पतरघट पुलिस मारपीट कर मेरा पैर तोड़ दिया। मेरा एक दुश्मन था बबलू कुमार जो एक छिनतई की घटना को अंजाम दिया था और मेरा भी नाम बोल दिया था। जो उस लूट की घटना में वह भी शामिल था। जबकि, हम बोल रहे थे पुलिस को लूट में वह शामिल नहीं है।
पुलिस ने मां से भी लिए रुपए
बावजूद पुलिस कह रही थी जब तक हां नहीं बोलेगा, तब तक मारते रहेंगे। आरोपी युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा की पैसा बरामदगी दिखाने के लिए रिश्वत में मेरी मां से 25 हजार रुपया लिया और बरामदगी दिखाया गया।मेरी मां को भी हिरासत में लिया था और 25 हजार रुपया लिया उसके बाद मेरी मां को छोड़ा।
निराधार है आरोप: पुलिस
इधर, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ऐसी बात नहीं है। आरोपी युवक को पुलिस खदेड़ कर पकड़ी थी और दीवाल कूदने के दौरान उसको चोट लगी होगी। यह आरोप बिल्कुल निराधार है।