Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मेजर और उनकी महिला मित्र से बदसलूकी मामले में कूदा पुलिस अफसर संघ  

मेजर और उनकी महिला मित्र से बदसलूकी मामले में कूदा पुलिस अफसर संघ  

Share this:

Bhubaneswar news : ओडिशा स्थित भरतपुर थाना में एक मेजर एवं उनकी महिला दोस्त के साथ बदसलूकी और मारपीट के आरोप में निलंबित किए गए पांच  पुलिस कर्मचारियों के मामले में अब पुलिस ऑफिसर एसोसिएशन बचाव में उतर आया है। संघ ने जांच प्रक्रिया पूरी होने तक निलंबन वापस लेने का अनुरोध सरकार से किया है। साथ ही यह भी कहा है कि जांच प्रक्रिया खत्म होने के बाद अगर को साक्ष्य मिला तो उसी के अनुसार कार्रवाई पर संघ को ऐतराज नहीं होगा। 

घटना की बिना जांच किए निलंबन करना सही नहीं : संघ

संघ ने कहा है कि घटना की बिना जांच किए निलंबन करना सही नहीं है। संघ ने कहा है कि भरतपुर थाने में अगर वास्तव में ऐसी घटना घटी है तो यह दुखद है, लेकिन उस घटना में दोषी कौन है, जबतक स्पष्ट नहीं हो जाता, निलंबन उचित नहीं है।  जांच खत्म होने तक इंतजार किया जाना चाहिए । जो लोग अन्याय होने का आरोप ला रहे हैं, अगर उसमें सच्चाई है तो संघ स्वयं उसकी निंदा करेगी । 

न राजनीति हो और न ही पुलिस- सेना में विभेद पैदा करने की कोशिश

वीडियो जो वायरल है, उससे साफ पता चल रहा है कि पुलिस अफसर एवं कांस्टेबल का उस मामले में कोइ दोष नहीं है। संघ ने कहा है कि इस घटना में किसी भी तरह की राजनीति न हो । इस घटना में आर्मी और पुलिस को लेकर लोगों के बीच किसी भी तरह की विभेद न पैदा किया जाए और दरार लाया जाए।

Share this: