होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पोप फ्रांसिस ने शुरू किया गिरजाघर में सुधार का सेकंड फेज, महिलाओं को अधिक…

IMG 20241003 WA0000

Share this:

Global News : कैथोलिक गिरजाघर में सुधार के दूसरे चरण की शुरुआत पोप फ्रांसिस ने कर दी है। इसमें महिलाओं को अधिक दायित्व देने का व्यापक आह्वान किया गया है। बता दें कि फ्रांसिस ने सेंट पीटर्स स्क्वायर में 368 बिशप और आम लोगों के साथ एक प्रारंभिक धर्म सभा की अध्यक्षता की। ये सभी लोग गिरजाघर के भविष्य पर चर्चा करने और इसे मौजूदा समय में कैथोलिक की जरूरतों के प्रति अधिक उत्तरदायी बनाने के लिए अगले तीन सप्ताह तक बैठकें करेंगे। फ्रांसिस ने 2021 में सुधार प्रक्रिया शुरू की थी, ताकि एक ऐसा गिरजाघर बनाने के अपने लक्ष्य को अमल में लाया जा सके जो अधिक समावेशी हो।

26 अक्टूबर को समाप्त होगी धर्मसभा

मीटिंग के विषयों में महिलाओं को डीकन के रूप में सेवा करने की अनुमति देने जैसे मुद्दे शामिल हैं। पोप फ्रांसिस ने इन विषयों को 10 अध्ययन समूहों को सौंपा है जो धर्मसभा के समानांतर काम कर रहे हैं। इन मुद्दों को अध्ययन समूहों को सौंपे जाने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि जब 26 अक्टूबर को यह धर्मसभा समाप्त होगी। अंतिम प्रस्तावों को फ्रांसिस के समक्ष विचार के लिए पेश किया जाएगा, तो वास्तव में इसमें क्या निकलकर आएगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates