Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

छुट्टियों में भी युद्धस्तर पर पोस्ट ऑफिस बांटेगा बचे हुए वोटर आईडी कार्ड

छुट्टियों में भी युद्धस्तर पर पोस्ट ऑफिस बांटेगा बचे हुए वोटर आईडी कार्ड

Share this:

डाक विभाग में प्राप्त वोटर आईडी जल्द से जल्द मतदाताओं तक पहुंचाना सुनिश्चित करें : के. रवि कुमार

Ranchi News : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2024 में एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे, यह प्राथमिक उद्देश्य है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सम्मिलित रूप से प्रयास अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी वोटर आईडी कार्ड ससमय मतदाताओं तक पहुंचे, इस हेतु डाक विभाग एक अहम भूमिका निभा रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में पूरे राज्य में डाक विभाग द्वारा मतदाता पहचान पत्र बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी कई मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के उपरांत भी उनका वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध नहीं हो पाया है। वह मंगलवार को निर्वाचन सदन में डाक विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे ।

डाक विभाग के पदाधिकारियों को दिया निर्देश


उन्होंने डाक विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी छुट्टियों में भी डाक विभाग को खुला रख कर वोटर आईडी के वितरण का कार्य पूरी तेजी के साथ किया जाये, जिससे मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं को उनका मतदाता पहचान पत्र प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता, जिनका नाम मतदाता सूची में है, लेकिन अबतक वोटर आईडी कार्ड प्राप्त नहीं हो पाया है, वे 1950 पर कॉल कर अपने बीएलओ अथवा बीएलओ सुपरवाइजर से सम्पर्क कर इससे सम्बन्धित जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस हेतु सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से भी सम्पर्क किया जा सकता है।  सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा डाक घर के साथ समन्वय करते हुए वोटर आईडी कार्ड के वितरण का कार्य कराया जायेगा।
श्री कुमार ने कहा कि डाक विभाग के वरीय पदाधिकारी इस हेतु अपने स्तर से पूरे राज्य के पोस्ट मास्टर को निर्देशित करें एवं आयोग द्वारा प्राप्त सभी वोटर आईडी कार्ड का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करायें।

बैठक में पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय के सहायक निदेशक निरंजन कुमार, इंस्पेक्टर पोस्ट कुमकुम कुमारी सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं डाक विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this: