Dhanbad News : बंगाल सरकार की बेरुखी का असर झारखंड और बिहार के व्यवसायियों को ही नहीं बल्कि आम लोगों को भी झेलना पड़ रहा है. झारखंड और बंगाल सीमा के मैथन की डिबुडीह चेकपोस्ट पर आलू लोड वाहनों को गुरुवार रात से ही रोक दिया गया है. बंगाल से आलू लोड करके बिहार और झारखंड में लाया जा रहा था.आलू लोड वाहन डिबडीह चेकपोस्ट पर रात से ही खड़ी है. इसमें रखे आलू खराब हो रहे हैं. वहीं धनबाद के बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार में बंगाल से आने वाले वाहन शुक्रवार से वहां नहीं पहुंचे. कृषि बाजार के थोक व्यवसायी उत्तर प्रदेश से आलू मंगवा रहे हैं।
आलू व्यवसायियों ने ममता और हेमंत सरकार से लगाई गुहार, कहा- जल्द खोलें बॉर्डर
Share this:
Share this: