Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रांची में मतगणना की तैयारियां पूरी, ट्रैफिक रूट में बदलाव

रांची में मतगणना की तैयारियां पूरी, ट्रैफिक रूट में बदलाव

Share this:

Ranchi News: मतगणना के लिए रांची के पंडरा बाजार में मतगणना केन्द्र बनाया गया। पंडरा बाजार में ही स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है, जिसमें सभी मतदान केन्द्रों से ईवीएम और वीवीपैट मशीन को सुरक्षित रखा गया है। इस स्ट्रांग रूम में तीन लेयर की सुरक्षा की गयी है। स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी से निगरानी भी रखी जा रही है। सबसे पहले सिल्ली विधानसभा का नतीजा आयेगा जबकि, सबसे अंत में हटिया विधानसभा का नतीजा आएगा। रांची जिले में काउंटिंग में 3000 पदाधिकारी और कर्मी लगाये गये हैं।
रांची नगर निगम के नगर आयुक्त के निदेर्शानुसार पंडरा स्थित “वोटिंग काउंटिंग सेंटर” परिसर तथा उसके आसपास के क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ पेयजल के लिए वाटर टैंकर, चलंत शौचलय व कूड़ेदान की व्यवस्था भी की गयी है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट में कई बदलाव किये हैं, ताकि भीड़ और ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। साथ ही, मतगणना स्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था सम्भालने के लिए 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं।

आज सुबह 08 से रात 08 बजे तक पंडरा बाजार के आसपास भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा
पंडरा बाजार के आसपास 23 नवम्बर को सुबह 08 बजे से रात 08 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। तिलता मोड़ और पिस्का मोड़ से आनेवाले भारी वाहनों को रूट डायवर्ट कर दिया जायेगा। पंडरा बाजार समिति के मुख्य गेट से 100 मीटर के दायरे में सड़क ब्लॉक कर दी जायेगी। सुबह 06 बजे से रात 08 बजे तक तिलता चौक, पिस्का मोड़ और रिंग रोड पर छोटे मालवाहक वाहन, ई-रिक्शा और बसें नहीं चलेंगी। दोपहर 02 बजे से रात 09 बजे तक रांची शहर में सभी छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। रातू के तिलता मोड़ से पिस्का मोड़ की ओर जानेवाले भारी वाहनों को दलादिली और कांके की तरफ मोड़ा जायेगा। न्यू मार्केट से पिस्का मोड़ होते हुए रातू की ओर जाने वाले वाहनों को कटहल मोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
मतगणना को लेकर रांची के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से मतगणना के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी मतगणना से जुड़े पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की ब्रीफिंग करते हुए उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Share this: