Saharsa news: सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खजूरी पंचायत स्थित महर्षि योगपीठ संतमत सत्संग भवन मैदान सपहा गांव में दो दिवसीय जिला अधिवेशन को लेकर सोमवार को ध्वजारोहण किया गया। सहरसा जिला राष्ट्रीय संतमत सत्संग 19 एवं 20 अप्रैल को महर्षि मेंही योगपीठ संतमत सत्संग भवन सपहा गांव में धूमधाम से आयोजित की जाएगी।
रथ पर सवार हो किया गांवों का भ्रमण
ध्वजारोहण कार्यक्रम महर्षि मेंही योगाश्रम बैजनाथपुर के आचार्य महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित किए गए। इस जिला वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम को लेकर आचार्य महर्षि मेंर्ही योगानंद परमहंस जी महाराज रथ पर सवार होकर सपहा, गम्हरिया, बैजनाथपुर, खजुरी, भगवानपुर, बनचोलहा, ईटहारा, रामपुर समेत अन्य गांव का भ्रमण करते हुए वापस यज्ञस्थल पहुंचे। इस दौरान विधिवत पूजा- अर्चना व विधि-विधान पूर्वक ध्वज स्थापित कर सत्संग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तैयारी पर विस्तार पूर्वक हुई चर्चा
19 एवं 20 अप्रैल को होने वाले दो दिवसीय जिला वार्षिक अधिवेशन को लेकर तैयारी पर चर्चा हुई और कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी सत्संग प्रेमी और ग्रामीणों को एकजुट होकर काम में समर्पित होकर जुड़ जाने का आह्वान किया गया। मौके पर बाबा दिनेश शाहीजी ने बताया कि 2 दिन चलने वाले सत्संग में महर्षि मेंही योगाश्रम बैजनाथपुर के आचार्य महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज एवं अन्य विद्वान संतों का प्रवचन होना है।
बड़ी संख्या में पहुंचे थे सत्संग प्रेमी
हजारों की संख्या में आने वाले सत्संग प्रेमी के बैठने,
ठहराव, भंडारा, शौचालय, पेयजल, आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्था को लेकर आयोजन समिति द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। मौके पर गुरु प्रसाद बाबा, पंकज बाबा, विध्यानंद बाबा, शिवानंद बाबा, मिथिलेश गुप्ता, मोहम्मद भुट्टो अकबाल, सुभाष यादव, उमेश ठाकुर, कपिलदेव साह, लक्ष्मण यादव, सत्येंद्र यादव, राजदीप यादव, वकील यादव, अशोक कुमार गुप्ता, गोरव साह, सरपंच श्रवण पोद्दार, गजेंद्र राम, अर्जुन भगत, धनिकलाल यादव, अमरदीप कुमार, चन्देश्वरी साह, दिनेश सादा, पंकज कुमार, रामेश्वर राम, पवन यादव, बहादुर साह, सत्यनारायण यादव, दिनेश यादव, शंकर साह सहित अन्य सत्संग प्रेमी मौजूद थे।