होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जागृत मंदिर में भव्य दुर्गोत्सव की तैयारी, नौ दिनों तक होगा भगवती का भव्य श्रृंगार 

IMG 20240930 WA0017

Share this:

Dhanbad News : चीरागोरा स्थित  जागृत मंदिर में भव्य दुर्गोत्सव  की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बाबत जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष  बिल्लू गुप्ता ने बताया कि तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र मे मंदिर को रंग बिरंगी लाईटों से सजाया जाएगा। नौ दिनों तक लगातार भंडारा का आयोजन किया गया है। आचार्य सुबोध पांडे , सत्यनारायण पांडे के नेतृत्व में दस सदस्यीय ब्राह्मणों की टीम द्वारा समस्त पूजन कार्य सम्पन्न कराया जाएगा। मुख्य  यजमान अजय कुमार भट्ट होंगे। वहीं महासप्तमी से लेकर महानवमी तक संध्या मे भजन कीर्तन का आयोजन होगा।  आठ अक्टूबर  को महिला समीति द्वारा सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा। नवरात्र के प्रथम दिवस से नित्य माता रानी का नए वस्त्र और आभूषण से श्रृंगार किया जाएगा।

समिति के सचिव राजेश  सिन्हा ने बताया कि जागृत मंदिर में नवरात्र के दौरान मां जगदम्बा की विशेष  पूजा होगी ।चार प्रहर की आरती होगी।नवरात्र के दौरान मंदिर में बच्चों द्वारा दांडिया का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि महासप्तमी को खीर, महाअष्टमी को हलवा-चना, और महानवमी को खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा ।

Share this:




Related Updates


Latest Updates