नयी दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 8वें भारत जल सप्ताह (आईडब्ल्यूडब्ल्यू) का उद्घाटन करेंगी। जल शक्ति सचिव देबाश्री मुखर्जी ने सोमवार को कर्टन रेजर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि 8वां भारत जल सप्ताह 17 से 20 सितंबर तक नयी दिल्ली में आयोजित होगा। इसका विषय ‘समावेशी जल विकास और प्रबंधन के लिए साझेदारी और सहयोग’ है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी के अलावा विभिन्न देशों के जल संसाधन क्षेत्र के विशेषज्ञों सहित प्रतिष्ठित प्रतिनिधि, केन्द्र और राज्य सरकारों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्वान संकाय, गैर-सरकारी संगठनों और नागरिक समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
17 से 20 सितम्बर तक भारत मंडपम में होगा आयोजित
यह अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम जल शक्ति मंत्रालय द्वारा 17 से 20 सितम्बर तक भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है।
सचिव ने आगे बताया कि भारत जल सप्ताह की संकल्पना जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक नवीन अवधारणा के रूप में की गयी थी, जिसका उद्देश्य नियमित और व्यवस्थित चर्चा शुरू करना था। संगोष्ठियों, प्रदर्शनी और अन्य समानांतर सत्रों के माध्यम से प्रतिष्ठित हितधारकों के साथ बातचीत करना था, जिसका उद्देश्य जन जागरूकता पैदा करना, उपलब्ध जल के संरक्षण, संरक्षण और इष्टतम उपयोग के लिए प्रमुख रणनीतियों को लागू करने के लिए समर्थन प्राप्त करना था।