Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री मोदी 13 को दरभंगा में एम्स का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी 13 को दरभंगा में एम्स का करेंगे शिलान्यास

Share this:

Patna News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 नवम्बर को बिहार दौरे पर आयेंगे। इस दौरान वह दरभंगा में एम्स का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गठबंधन के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे।
दरभंगा शहर के भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि 13 नवम्बर को पीएम मोदी दरभंगा आयेंगे और एम्स का शिलान्यास करेंगे। केन्द्र सरकार ने इस अहम परियोजना के लिए फिलहाल 1,261 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध कराया है। दरभंगा एम्स को अत्याधुनिक स्वास्थ्य देखभाल संस्थान के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है। बिहार सरकार ने एम्स के लिए 188 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी है। इस परियोजना को पूरा करने के लिए तीन वर्ष का समय निर्धारित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा एम्स के निर्णाण को लेकर बिहार में खूब राजनीति हुई। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद इसके निर्माण पर ग्रहण लग गया था। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को जो जमीन उपलब्ध करायी थी, उसमें एम्स निर्माण से केन्द्र ने हाथ खड़े कर दिये थे। बिहार में फिर से राजग की सरकार बनी, तो केन्द्र सरकार ने उसी जमीन में एम्स के निर्माण में अपनी सहमति दे दी थी।

Share this: