Ahmedabad News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को गुजरात के वड़ोदरा में अपने स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज के साथ संयुक्त रूप से सैन्य विमान सी-295 के विनिर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री यहां भारत माता सरोवर का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे।
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक प्रधानमंत्री 28 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत सी-295 के कुल 56 विमान हैं, जिनमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किये जा रहे हैं और शेष 40 भारत में बनाये जाने हैं। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड भारत में इन 40 विमानों को तैयार करेगा। यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन होगी। इसमें विमान निर्माण से लेकर असेंबली, परीक्षण और योग्यता, डिलीवरी और विमान के पूरे जीवनकाल के रखरखाव तक एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का पूर्ण विकास शामिल होगा।
प्रधानमंत्री वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस जायेंगे
प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के बाद करीब 11 बजे वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस जायेंगे। वड़ोदरा से प्रधानमंत्री अमरेली जाएंगे, जहां दोपहर करीब 2:45 बजे वे अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना गुजरात सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के बीच पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत सहयोग से विकसित की गयी थी। 4.5 करोड़ लीटर पानी की क्षमता वाले एक चेक डैम को गहरा, चौड़ा और मजबूत किया गया है। अब इसकी क्षमता बढ़ कर 24.5 करोड़ लीटर हो गयी है। इस सुधार ने आसपास के कुओं और बोरों में पानी का स्तर बढ़ा है जो स्थानीय गांवों और किसानों को बेहतर सिंचाई प्रदान करके मदद करेगा। प्रधानमंत्री इसके बाद अपराह्न 3 बजे एक सार्वजनिक समारोह में गुजरात के अमरेली में लगभग 4,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
मुख्य औद्योगिक केन्द्र के रूप में वडोदरा की एक विशिष्ट पहचान है
प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2022 में टाटा एडवांस सिस्टम की इस सुविधा की आधारशिला रखी थी। वड़ोदरा राज्य का प्रमुख औद्योगिक केन्द्र है। यह शहर भारत के सबसे महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट-दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक गलियारे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्पेन की कम्पनी एयरबस स्पेस एंड डिफेंस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के गठजोड़ से अब यहां भारतीय वायु सेना के लिए सी-295 सैन्य परिवहन विमान का निर्माण होगा।
गुजरात के एक मुख्य औद्योगिक केन्द्र के रूप में वडोदरा की एक विशिष्ट पहचान है। यह शहर रसायन और पेट्रोरसायन, फार्मास्युटिकल्स, प्लास्टिक और मशीन टूल्स जैसी औद्योगिक इकाइयों का हब है। अपने शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर और कुशल मानवबल की उपलब्धता के चलते वडोदरा भारत ही नहीं, दुनियाभर के उद्यमियों को आकर्षित करता है। वड़ोदरा में ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री का पदार्पण तो पहले ही हो चुका है। वड़ोदरा के निकट सावली में स्थित बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन रेल वाहन निर्माण और बोगी असेंबली हॉल का संचालन करता है।