Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री आज करेंगे ‘मिशन मौसम’ का शुभारंभ

प्रधानमंत्री आज करेंगे ‘मिशन मौसम’ का शुभारंभ

Share this:


New Delhi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को नयी दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में भारतीय मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ‘मिशन मौसम’ का शुभारम्भ करेंगे और आईएमडी विजन-2047 दस्तावेज जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 जनवरी को सुबह करीब 10:30 बजे भारत मंडपम, नयी दिल्ली में भारतीय मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित लोगों को सम्बोधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री हमारे देश को ‘मौसम के प्रति तैयार और जलवायु के प्रति स्मार्ट’ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ ‘मिशन मौसम’ का शुभारम्भ करेंगे। इस मिशन का उद्देश्य अत्याधुनिक मौसम निगरानी तकनीक और प्रणालियां विकसित करके, उच्च-रिजॉल्यूशन वायुमंडलीय अवलोकन, अगली पीढ़ी के रडार और उपग्रहों और उच्च-प्रदर्शन वाले कम्प्यूटरों को लागू करके इसे प्राप्त करना है। यह मौसम और जलवायु प्रक्रियाओं की समझ को बेहतर बनाने, वायु गुणवत्ता डेटा प्रदान करने पर भी ध्यान केन्द्रित करेगा, जो लम्बे समय में मौसम प्रबंधन और हस्तक्षेप की रणनीति बनाने में मदद करेगा।
प्रधानमंत्री मौसम लचीलापन और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए आईएमडी विजन-2047 दस्तावेज भी जारी करेंगे। इसमें मौसम पूर्वानुमान, मौसम प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन शमन की योजनाएं शामिल हैं।
आईएमडी के 150वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, पिछले 150 वर्षों के दौरान आईएमडी की उपलब्धियों, भारत को जलवायु-लचीला बनाने में इसकी भूमिका, तथा विभिन्न मौसम और जलवायु सेवाएं प्रदान करने में सरकारी संस्थानों द्वारा निभायी गयी भूमिका को प्रदर्शित करने के लिए कार्यक्रमों, गतिविधियों और कार्यशालाओं की एक शृंखला आयोजित की गयी ह

Share this: