▪︎ बिहार के लिए 2,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की भी होगी घोषणा
Patna News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। साथ ही, पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी किसानों के खातों में भेजने के अलावा प्रधानमंत्री द्वारा करीब 2,000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं की घोषाणाएं भी की जायेंगी। इस विशाल रैली में भागलपुर और पड़ोसी जिले बांका, मुंगेर और लखीसराय के करीब पांच लाख किसानों के शामिल होने की सम्भावना है।
भाजपा और राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा और राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं। भाजपा के तमाम बड़े नेता पहले ही भागलपुर का दौरा कर तैयारियां का जायजा ले चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने लोगों से अपील की है कि वह प्रधानमंत्री की सभा में आयें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को भागलपुर के हवाई हड्डा मैदान में किसानों के कल्याण, उनकी खुशहाली और समृद्धि के लिए एक ऐतिहासिक जनसभा को सम्बोधित करने आ रहे हैं। सभी बिहारवासियों से अनुरोध है कि लाखों की तादाद में पधार कर प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुनें और किसानों की खुशहाली के बारे में संवाद करें।
सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। हवाई अड्डा मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिये गये हैं। सुरक्षा-व्यवस्था की कमान एसपीजी ने सम्भाल ली है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ट्रैफिक में बड़ा बदलाव किया गया है। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान स्थित सभा स्थल तक पहुंचने के लिए लोगों को कम से कम एक किलोमीटर सफर करना होगा। तिलका मांझी चौक से हवाई अड्डा तक नो ट्रैफिक जोन रहेगा। लोग सिर्फ पैदल आ-जा सकेंगे। बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। हालांकि, एम्बुलेंस को नहीं रोका जायेगा ,लेकिन एम्बुलेंस में अनावश्यक हूटर बजाने पर कार्रवाई होगी।