▪︎आज मनाया जायेगा संविधान दिवस
New Delhi News: संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गयी। दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी है।
अडानी रिश्वत और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग उठा रहे विपक्ष ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे और बाद में दिनभर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। ऐसी ही स्थिति राज्यसभा की भी रही और कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कार्यवाही पहले 11.45 और बाद में दिनभर तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
मंगलवार को संविधान दिवस मनाया जायेगा। अब लोकसभा और राजसभा की कार्यवाही बुधवार, 27 नवम्बर को शुरू होगी।