डायरेक्टर ने किया अभियोजन कार्यालय का औचक निरीक्षण
Dhanbad News : झारखंड के अभियोजन डायरेक्टर राजकुमार सिंह ने शनिवार को सिविल कोर्ट धनबाद में स्थित अभियोजन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभियोजन पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। अभियोजन पदाधिकारियों को डायरेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी मामलों में सरकार का पक्ष मजबूती से रखें, ताकि ज्यादा से ज्यादा अपराधियों को कोर्ट से सजा दिलाई जा सके। इससे समाज में एक अच्छा मैसेज जाएगा। इस मौके पर लोक अभियोजक अवधेश कुमार, समित प्रकाश, सतेन्द्र राय, राजीव उपाध्याय, वर्षा द्विवेदी, गौरव कुमार गोंद, आशुतोष सिंह, प्रखर श्रीवास्तव, रुचिका, लक्ष्मी पटेल, अपराजिता मिश्रा ,शाह हुसैन समेत अन्य अभियोजन पदाधिकारी उपस्थित थे।