Dhanbad News : धनबाद के अंचल कार्यालय में बुधवार को मंईयां सम्मान योजना से वंचित सैकड़ों महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। योजना का लाभ न मिलने से नाराज महिलाओं ने चिरागोडा-हीरापुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने योजना के प्रचार-प्रसार वाले पोस्टरों को फाड़कर आग के हवाले कर दिया।
महिलाओं का आरोप है कि योजना की घोषणा के बावजूद अब तक उन्हें इसका लाभ नहीं मिला है। बार-बार आवेदन देने और कार्यालय के चक्कर काटने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। अंचल कार्यालय के सीओ की गैरमौजूदगी से महिलाओं का आक्रोश और बढ़ गया।
महिलाओं ने कहा कि या तो मंईयां सम्मान योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को मिले या फिर किसी को भी न दिया जाए। यह योजना महिलाओं को आर्थिक सहयोग और सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, लेकिन सही लाभार्थियों तक न पहुंच पाने के कारण यह विवादों में है।