Dhanbad News : पिछले दिनों मधुबन थाना अंतर्गत बाघमारा में गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के कार्यालय में की गई आगजनी,सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पर झूठा मुकदमा करने के विरोध में आजसू पार्टी ने सड़क पर उतर जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है। शनिवार को सरायढेला दुर्गा मंदिर में प्रेस कॉन्फ्रेस के माध्यम से आजसू पार्टी के प्रदेश संयोजक हीरालाल महतो ने कहा कि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने पूर्व में मधुबन थाना क्षेत्र के रैयत, स्थानीय लोगों के नियोजन देने की मांग पर बीसीसीएल एरिया जीएम से वार्ता की थी। बगैर एमओयू के हिलटॉप आउट सौर्सिंग को खनन का कार्य देने का विरोध किया था।सांसद रैयतों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहे थे।इसी बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थकों गुंडा तत्वों के द्वारा गोली बम चलाया गया जिसमे सांसद के कार्यालय में अगजनी की गई।
बाघमारा एसडीपीओ पर हमला कर घायल किया था
बाघमारा एसडीपीओ पर हमला कर उन्हें घायल किया गया।मोर्चा विरोध में आजसु पार्टी 13 जनवरी को रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजसू पार्टी के प्रदेश संयोजक हीरालाल महतो, केंद्रीय सदस्य कुल्लू चौधरी, केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो, महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह, सौरव महतो, भोला चौधरी, धनंजय महतो, प्रेम पांडे, विकी हरि, प्रमोद महतो ,आकाश पांडे, गौरव तिवारी ,विकास कुमार, राजीव सिंह ,अनुराग वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।